भाजपा महासचिव मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि मुसलमानों ने कमल को हराने के लिए अपना वोट कीचड़ में डाला। नकवी जी ऐसा क्यों कह रहे हैं, इसके पीछे क्या कारण है। भाजपा ने पहले 6 वर्षों तक शासन किया फिर पिछले पांच वर्ष विपक्ष में रही। विपक्ष में रहने पर पार्टी सत्ता में आने की तैयारी करती है और जो सत्ता में रहते हैं वे सत्ता में बने रहने के उपाय करते है। ऐसे में यह गंभीर चिंतन का विषय है कि भाजपा मुसलमानों को क्यों अपने साथ नहीं ले पाई अथवा मुसलमान भाजपा से क्यों नहीं जुड़ा और भाजपा ने पिछले ग्यारह वर्षों में मुसलमानों को अपने से जोड़ने के लिए क्या किया। अब यह महत्वपूर्ण है कि लोग किससे जुड़ना चाहते है। सर्वाधिक महत्व की बात है सुरक्षा। जहां व्यक्ति सुरक्षित महसूस करता है उसी से जुड़ता है। आपने महसूस किया होगा कि पशु, पक्षी, बच्चे भी उसी के पास जाना पसंद करते है जिनसे उन्हें अपनी सुरक्षा का कोई भय नहीं होता है। फिर मुस्लिम समुदाय तो एक जागरूक कौम है। भाजपा के साथ मुसलमान अपने आपको सुरक्षित नहीं समझता इसलिए वह नहीं जुड़ता है। एक तथ्य और गौर करने योग्य है कि सर्वाधिक कम पढ़े-लिखे लोग मुस्लिम समुदाय में ही है। भाजपा बुरी है अथवा अच्छी है इसका निर्णय वे अपने विवेक से न कर विश्वास का सहारा लेकर करते है। साथ ही भाजपा विरोधी दल मुस्लिमों में यह विश्वास पैदा करने में सफल हुए है कि भाजपा मुस्लिम विरोधी है। अब अगर मुस्लिम भाजपा से नहीं जुड़ते है तो गलती भाजपा की है। वे मुस्लिम मत चाहते है तो मुस्लिमों में अपने प्रति विश्वास क्यों नहीं पैदा करते है। यह विश्वास कहने से नहीं, करने से होगा, उनको महसूस कराने से होगा और जब मुस्लिम समुदाय को लगेगा कि आप सचमुच उनके हितैषी हो गए है, उनके लिए सकारात्मक है आप तो वे जरूर आपको गले लगाएंगे। अपना बनाएंगे, आपको आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। जरूरत है तो भाजपा को बड़ा बनने की, एकाकी चिंतन छोड़कर व्यापक चिंतन करने की, सबको साथ लेकर चलने की, बड़े का रोल निभाने की तभी मुस्लिम मतदाता उनसे जुड़ेगा अन्यथा मुस्लिम कभी भी कमल के पास नहीं आवेगा भले ही उसे कीचड़ में रहना पड़े। साथ ही यह कहना कि मुस्लिम भाजपा को नहीं समझ पाए है बिल्कुल गलत है। सत्य तो यह है कि भाजपा मुस्लिम को नहीं समझ पाई है।
विनोद राय
u r very correct . really RSS is the root cause of all the evils in BJP . RSS thinks that RSS people are ONLY deshbhakt /nationalist but this is that they / RSS PEOPLE do not know and also do not know that they do not know . RSS itself needs to be changed and BJP HAS NO GUTS TO DO THAT .I ASK IS THERE ANY BETTER nationalist in RSS than Dr. Kalam Sahib . no ! RSS IS RATHER DRAGING NATION BACK LIKE SOME MUSLIMS THAT COUNTER RSS. I am Hindu 100 carrot but don't agree with RSS . YR WRITING IS UP TO D MARK N VERY RIGHT / THOUGHTFUL,. THANKS .
जवाब देंहटाएं